‘सत्यमेव जयते 2’ में जॉन अब्राहम के ट्रिपल रोल में होने की खबर थी। लेकिन हकीकत कुछ और है। सेट पर मौजूद सूत्रों ने बताया कि फिल्म में जॉन अब्राहम का डबल रोल है। एक रोल में वे सोशल एक्टिविस्ट के तौर पर दिखाई देंगे। वहीं, दूसरे रोल में वे दुश्मनों को ठिकाने लगाते नजर आएंगे। इस तरह जॉन यहां सत्याग्रह और हिंसा दोनों के जरिए भ्रष्टाचार करने वालों को सबक सिखाएंगे। मेकर्स ने यहां सोशल एक्टिविस्ट जॉन के जरिए उन्हें अलग रूप में तो दिखाया है ही, जॉन के एक्शन अवतार को भी फिल्म में रखा गया है। सूत्र आगे बताते हैं कि एक्शन को प्रामाणिक दिखाने के लिए जॉन ने लीन फिजिक रखा है। इसके लिए उन्होंने अपना वजन में 10 से 12 किलो तक कम किया है। हवा-हवाई एक्शन भी बहुत है। पहले पार्ट में जॉन ने ट्रक का टायर फाड़ा था। यहां वे बाकायदा ट्रकों और ट्रैक्टरों के साथ एक्शन करते नजर आएंगे। 50 गुर्गों के साथ उन्हें भिड़वाया गया है। क्लाइमैक्स के एक्शन की लेंथ बढ़ाई गई है। इसकी शूटिंग पिछले एक पखवाड़े से मुंबई में चल रही है, 21 जनवरी को पूरी होगी। लखनऊ शेड्यूल में भी काफी एक्शन सीक्वेंस शूट की गई हैं।
जॉन का डबल धमाका
‘सत्यमेव जयते 2’ में जॉन अब्राहम के ट्रिपल रोल में होने की खबर थी। लेकिन हकीकत कुछ और है। सेट पर मौजूद सूत्रों ने बताया कि फिल्म में जॉन अब्राहम का डबल रोल है। एक रोल में वे सोशल एक्टिविस्ट के तौर पर दिखाई देंगे। वहीं, दूसरे रोल में वे दुश्मनों को ठिकाने लगाते नजर आएंगे। इस तरह जॉन यहां सत्याग्रह और हिंसा दोनों के जरिए भ्रष्टाचार करने वालों को सबक सिखाएंगे। मेकर्स ने यहां सोशल एक्टिविस्ट जॉन के जरिए उन्हें अलग रूप में तो दिखाया है ही, जॉन के एक्शन अवतार को भी फिल्म में रखा गया है। सूत्र आगे बताते हैं कि एक्शन को प्रामाणिक दिखाने के लिए जॉन ने लीन फिजिक रखा है। इसके लिए उन्होंने अपना वजन में 10 से 12 किलो तक कम किया है। हवा-हवाई एक्शन भी बहुत है। पहले पार्ट में जॉन ने ट्रक का टायर फाड़ा था। यहां वे बाकायदा ट्रकों और ट्रैक्टरों के साथ एक्शन करते नजर आएंगे। 50 गुर्गों के साथ उन्हें भिड़वाया गया है। क्लाइमैक्स के एक्शन की लेंथ बढ़ाई गई है। इसकी शूटिंग पिछले एक पखवाड़े से मुंबई में चल रही है, 21 जनवरी को पूरी होगी। लखनऊ शेड्यूल में भी काफी एक्शन सीक्वेंस शूट की गई हैं।
Post a comment