अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर अपने चाहने वालों के साथ कई चीजें शेयर करते रहते हैं। वह लगभग हर दिन ट्वीट्स के जरिये अपने फैंस से जुड़े रहते हैं। उनके पोस्ट्स पर पॉजिटिव और निगेटिव दो तरह के रिएक्शंस दिखाई देते हैं। रीसेंटली उन्होंने एक मोटिवेशनल कोट लिखा है। इस पर भी लोगों ने उनको ही सलाह देनी शुरू कर दी। दरअसल, अमिताभ बच्चन ने लिखा, त्याग के बिना कुछ भी पाना संभव नहीं क्योंकि एक सांस लेने के लिए भी पहले सांस छोड़नी पड़ती है।
अमिताभ के इस ट्वीट पर एक फॉलोअर ने कॉमेंट किया है, वो सब ठीक है, सबसे पहले आप अपना कॉलर ट्यून हटवा दीजिए हम लोगों के मोबाइल से प्लीज सर जी। पक चुके हैं हम लोग एक ही आवाज को सुन सुन के। एक ने लिखा है, सर जी एक कन्फ्यूजन है... पहले हम सांस लेते हैं तभी छोड़ पाते हैं... पहले ही त्याग देंगे तो दिवंगत हो जाएंगे।
Post a comment