मुंबई
कोरोना माहमारी फैलने के बाद मरीजों के इलाज को लेकर बनाए गए कोविड सेंटर की जरूरत अब खत्म होने लगी है। जिसके बाद मनपा प्रशासन अब कोविड सेंटरों को बंद करने काम शुरू कर दिया है इसी के तहत मनपा प्रशासन ने रेस कोर्स स्थित कोविड सेंटर को बंद कर दिया। गौर करने वाली बात है कि मार्च महीने से फैले कोरोना महामारी के बाद जून महीने में बनकर तैयार हुए इस कोविड सेंटर में एक भी मरीज इलाज के लिए भर्ती नहीं हुए था। पूरा कोविड सेंटर कोरोना काल तक खाली पड़ा रहा। उल्लेखनीय है कि मुंबई सहित पूरे देश में आज से कोरोना वैक्सीन लगने की शुरुआत हो रही है। जिसका पूरे विश्व को बेशब्री से इंतजार था। मुंबई में महामारी का अधिक खतरा बना हुआ था, क्योंकि यहां पर आबादी बहुत अधिक है ऊपर से झोपड़ पट्टियों में सोशल डिस्टेंसिग का पालन करना बहुत मुश्किल था। अब मुंबई में ऐसी नौबत आ गई है कि कोविड सेंटर में मरीज ही नहीं रह गए हैं।
भायखला स्थित रिचर्डसन एंड कुदास में तो विदेश से आने वाले नागरिकों को रखा जा रहा है। मरीजों की कम होती संख्या और टीके के उपलब्ध हो जाने पर मनपा अब कोविड सेंटर को बंद करने का निर्णय लिया। मनपा प्रशासन ने रेस कोर्स में बनाए गए कोविड सेंटर को बंद कर दिया। जिन कोविड सेंटर की जरूरत नहीं उन्हें बंद किए जाने की जानकारी मनपा के वरिष्ठ अधिकारी ने दी। उन्होंने बताया कि अब जंबो कोविड सेंटर और जिन कोविड सेंटरों में वैक्सीन दी जाएगी उन्हें ही रखा जाएगा बाकी के सभी कोविड सेंटर को निष्काषित कर दिया जाएगा।
Post a comment