नई दिल्ली
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा ने रविवार को दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से उनके आवास पर मुलाकात की। इस दौरान येडियुरप्पा के साथ बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और कर्नाटक के इंचार्ज अरुण सिंह मौजूद रहे। मुलाकात के बाद येडियुरप्पा ने कहा, “शीर्ष नेतृत्व को मैंने ग्राम पंचायत चुनाव परिणामों के बारे में विस्तार से बताया। साथ ही कैबिनेट विस्तार के बारे में भी गहन चर्चा हुई। संभावना है कि जल्द ही सभी नामों पर मुहर लग जाएगी।’’ कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने जोर देकर कहा कि 100 प्रतिशत पक्का है कि ये आखिरी मीटिंग है और पार्टी नेतृत्व जल्द ही सभी नामों पर मुहर लगा देगा।
इससे पहले दिल्ली पहुंचने पर उन्होंने कहा, ‘‘हाल ही में हमने ग्राम पंचायत चुनाव में बड़ी जीत हासिल की।
एक महीने के भीतर हम संसदीय उपचुनाव और विधानसभा उपचुनाव का सामना करने जा रहे हैं। हमें उम्मीदवार तय करने हैं। हम इन सभी मुद्दों पर अमित शाह और अन्य प्रमुख नेताओं के साथ चर्चा करेंगे।’’
Post a comment