नई दिल्ली
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज निर्णायक स्थिति में पहुंच गई है। ब्रिसबेन टेस्ट मैच जो भी टीम जीतेगी सीरीज पर उसका कब्जा होगा। हालांकि, भारतीय टीम इस समय चोट से परेशान है।
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत के कई प्रमुख खिलाड़ी अब तक चोटिल हो चुके हैं। चोट से परेशान होने के बावजूद इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन का मानना है कि भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में इतिहास रच सकती है। बेटवे में लिखते हुए पीरटसन ने स्पष्ट किया, 'मैंने सीरीज के शुरुआत में कई लोगों को यह कहते हुए सुना था कि ऑस्ट्रेलिया यह सीरीज 4-0 से जीतेगी। लेकिन भारतीय टीम विराट कोहली की अनुपस्थिति में भी यह सीरीज जीत सकती है। ऑस्ट्रेलिया को शांत कराने का सबसे बढ़िया तरीका है कि टीम इंडिया उन्हें हरा दे। जैसे हम लोग कई बार कर चुके हैं। मीडिया हार के बाद ज्यादा समय नहीं लेगी यू-टर्न लेने के लिए।' उन्होंने आगे लिखा, 'टिम पेन अपने बर्ताव के लिए चाहे जो कहा हो, लेकिन आखिरी मैच में फिर वह वही कहेंगे। कंगारू खिलाड़ियों के डीएनए में यह है। तो आपको उसका सामना करना पड़ेगा' चोटिल खिलाड़ियों की लिस्ट में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, रविन्द्र जडेजा, आर अश्विन, हनुमा विहारी, के एल राहुल, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, ईशांत शर्मा का नाम शामिल है। ब्रिसबेन टेस्ट मैच के दौरान नवदीप सैनी के भी चोटिल होने की खबर आई है। उनकी चोट कितनी गंभीर है यह स्कैन के बाद ही पता चल पाएगा।
Post a comment