उसकी बीवी पर थी गंदी नजर
जहानाबाद
सीआरपीएफ में तैनात एक जवान जो अपनी दोस्त की पत्नी पर गंदी नजर रखता था ने सुपारी किलर्स की मदद से दोस्त की हत्या करवा दी। बिहार के जहानाबाद में दिनदहाड़े हुई सीआरपीएफ के पूर्व जवान की हत्या के मामले का पुलिस ने जांच के बाद खुलासा किया है। इस मामले में पुलिस ने हत्याकांड में शामिल तीन शूटर्स के अलावा हत्या की सुपारी देने वाले एक सीआरपीएफ जवान को भी गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना 23 दिसंबर को कड़ौना ओपी क्षेत्र के लोदीपुर गांव के समीप एनएच के पास हुई थी। इस हत्याकांड में इस्तेमाल हुए देशी कट्टा को भी बरामद कर लिया गया है। इस संबंध में एसपी मीनू कुमारी ने प्रेस कांफ्रेंस कर मामले का खुलासा करते हुए बताया कि मृतक पूर्व सीआरपीएफ जवान जितेंद्र कुमार का दोस्त दयानंद पासवान उनकी पत्नी से प्यार करता था। इसीलिए उसने उसकी हत्या करवा दी।
Post a comment