महानायक अमिताभ बच्चन हाल ही में लद्दाख ट्रिप से वापस आए हैं। ये एक क्विक ट्रिप थी। मगर इस दौरान अमिताभ बच्चन का सर्दी से बुरा हाल हो गया। अमिताभ ने लद्दाख ट्रिप से अपनी एक तस्वीर शेयर की है और ठंड के मौसम में अपना हाल बयां किया है। शेयर की गई तस्वीर में बिग बी ठंड से अपना हरसंभव बचाव कर रहे हैं। वे ट्रैकिंग जैकेट्स में हैं। इसके अलावा उन्होंने स्नो गोगेल्स लगाए हुए हैं। बिग बी ने ग्लव्स भी पहने हैं और एक मंकी भी लगाई है। मगर माइनस 33 डिग्री तापमान ने अमिताभ की हालत खराब कर दी है। एक्टर खुद को ठंड लगने से बचा नहीं सके। तस्वीर शेयर करने के साथ अमिताभ ने ट्विटर पर लिखा कि अभी लद्दाक से जाकर आया हूं। माइनस 33 डिग्री। ये इंतजाम भी मुझे सर्दी से नहीं बचा सका।
अमिताभ का सर्दी से बुरा हाल
महानायक अमिताभ बच्चन हाल ही में लद्दाख ट्रिप से वापस आए हैं। ये एक क्विक ट्रिप थी। मगर इस दौरान अमिताभ बच्चन का सर्दी से बुरा हाल हो गया। अमिताभ ने लद्दाख ट्रिप से अपनी एक तस्वीर शेयर की है और ठंड के मौसम में अपना हाल बयां किया है। शेयर की गई तस्वीर में बिग बी ठंड से अपना हरसंभव बचाव कर रहे हैं। वे ट्रैकिंग जैकेट्स में हैं। इसके अलावा उन्होंने स्नो गोगेल्स लगाए हुए हैं। बिग बी ने ग्लव्स भी पहने हैं और एक मंकी भी लगाई है। मगर माइनस 33 डिग्री तापमान ने अमिताभ की हालत खराब कर दी है। एक्टर खुद को ठंड लगने से बचा नहीं सके। तस्वीर शेयर करने के साथ अमिताभ ने ट्विटर पर लिखा कि अभी लद्दाक से जाकर आया हूं। माइनस 33 डिग्री। ये इंतजाम भी मुझे सर्दी से नहीं बचा सका।
Post a comment