नई दिल्ली
दूरसंचार क्षेत्र में 5जी नेटवर्क के लिए आक्रामक तरीके से अपनी पहुंच सुनिश्चित करते हुए प्रमुख आईटी कंपनी टेक महिंद्रा ने कहा है कि वह रिलायंस जियो के साथ सहयोग करने के लिए तैयार है। जियो ने खुद का 5जी नेटवर्क विकसित किया है और वह उसे वैश्विक स्तर पर बेचने की योजना बना रही है। टेक महिंद्रा ने कहा है कि रिलायंस को वह प्रतिस्पर्धी के रूप में नहीं देख रही है, बल्कि उसके साथ साझेदारी के जरिये उद्योग का विस्तार होगा। कंपनी के अध्यक्ष और सीईओ महेश व्यास ने कहा, 'जियो जैसे ऑपरेटर जिस प्रकार की सॉफ्टवेयर दक्षता हासिल कर रहे हैं, उससे लगता है कि वे तीसरे पक्ष की दूरसंचार कंपनियों को उसकी पेशकश करेंगे। इससे हमारे जैसे उन लोगों के लिए आकर्षक संभावनाएं पैदा होंगी जो दुनिया भर में दूरसंचार ऑपरेटरों के साथ पहले से ही काम कर रहे हैं। इन ऑपरेटरों की दक्षमताओं को हासिल करने और उन्हें एकीकृत करने में हमारे लिए अवसर पैदा होंगे।' व्यास ने कहा, टेक महिंद्रा जियो जैसी कंपनी को अपनी पहुंच की पेशकश करेगी, क्योंकि वह चीन के बाहर दुनिया भर में लगभग हर दूरसंचार सेवा प्रदाता साथ काम कर रही है।
उन्होंने कहा, इससे हमें उन तमाम लोगों के साथ साझेदारी करने में आसानी होगी जिनके पास सॉफ्टवेयर में बेहतरीन बौद्धिक संपदा संबंधी अधिकार हैं। हमारी रणनीति एक निरंतर इंटीग्रेटर बने रहने की है। अमेरिका में टेक महिंद्रा अल्टियोस्टार के जरिये भारती एयरटेल के साथ सहयोग कर रही है। हाल में टेक महिंद्रा ने अल्टियोस्टार में अपनी हिस्सेदारी जापान की 5जी सेवा प्रदाता राकुटेन को बेच दी है। टेक महिंद्रा अल्टियोस्टार का एक सबसे बड़ा सॉफ्टवेयर इंटीग्रेटर है।
Post a comment