आक्रोशित लोगों ने वाहन को किया आग के हवाले
गया
बिहार के गया में हुए एक सड़क हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। इससे नाराज लोगों ने एक किलोमीटर तक पीछा कर ट्रक में आग लगा दी। दरअसल हाइवा की ठोकर से दो युवक सड़क पर आ गिरे थे इसी दौरान सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने दोनो को रौंद डाला जिससे दोनों की दर्दनाक मौत हो गई। आक्रोशित लोगों ने भाग रहे ट्रक को पकड़ लिया और आग लगा दी। दुर्घटना गया-पटना सड़क मार्ग के चाकन्द थाना के चाकन्द बाजार की है। दुर्घटना में मारे गए दोनों ही युवक चाकन्द क्षेत्र के ही रहने वाले थे वहीं भाग रहे ट्रक को भी आक्रोशित लोगों ने एक किमी दूर तक पीछा किया और आग के हवाले कर दिया। इस घटना के बाद दोनों युवकों के परिजन घटनास्थल पर पंहुचे। देखते-देखते लोगों की भीड़ सड़क पर उमड़ पड़ी थी, वहीं लोगों की भीड़ से एनएच 83 गया-पटना सड़क मार्ग जाम हो गया और दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लगी रही। हादसे की सूचना मिलने के बाद चाकन्द थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सशस्त्र बल के जवानों के साथ घटनास्थल पर पंहुचे और ट्रक में लगे आग को अग्निशमन की मदद से बुझाया गया। हादसे में मारे गए युवकों की पहचान चाकन्दगढ़ के ललन पासवान का 18 वर्षीय पुत्र अभय कुमार और चमण्डी के अनिल साव का 17 वर्षीय पुत्र छोटू कुमार के रूप में हुई है।
Post a comment