ठाणे
भ्रष्टाचार निरोधी ब्यूरो एसीबी ने निजामपुर शहर महानगर पालिका के एक अधिकारी को पैसे लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया है। आरोपी अधिकारी ने शिकायतकर्ता से पत्नी के नाम से प्रोपर्टी टैक्स लेने में सहयोग करने के लिए पैसों की मांग की थी। शिकायतकर्ता ने मामले की शिकायत एसीबी से की जिसके बाद एसीबी नेजाल बिछाया और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक एसीबी द्वारा गिरफ्तार किए गए सरकारी अधिकारी का नाम महेंद्र राजाराम मोहिते (45) है। आरोपी क्लर्क के पोस्ट पर निजामपुर महानगर पालिका में मालमत्ता विभाग में। कार्यरत हैं। शिजयतकर्ता से मोहिते ने उनकी पत्नी केनाम पर कर स्वीकार करने के लिए 124 हजार रुपयों की मांग की थी। पहले तो वेपैसे देने के लिए तैयार हो गए, लेकिन बाद में उन्होंने इसकी शिकायत 8 जनवरी को एसीबी कार्यालय मेकर दी। एसीबी ने इसकी जांच की और 11 जनवरी को जाल बिछाया और जैसे ही वह पैसे लिया पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी के पैसे लिया गया पैसा बरामद कर लिया है। मामले में संबंधित भ्रष्टाचार प्रतिबंधित अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की गई है जिसकी जांच एसीबी द्वारा की जा रही है।
Post a comment