ऋतिक रोशन की फिल्म अपकमिंग फिल्म 'फाइटर' इन दिनों सुर्खियों में हैं। उनके साथ दीपिका पादुकोण नजर आएंगी। लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म का बजट करीब 250 करोड़ है। रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म 'फाइटर' का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं। रितिक के साथ इसमें दीपिका पादुकोण दिखाई देंगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म का बजट काफी तगड़ा है और इसमें कुछ जबरदस्त ऐक्शन सीन दिखाई देंगे। बताया जा रहा है कि यह बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म होगी। फिल्म में रितिक रोशन एयरफोर्स पायलट का रोल निभाएंगे। फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद हैं। उन्होंने 'वॉर' और 'बैंग बैंग' जैसी फिल्में बनाई हैं। 'फाइटर' के बारे में बताया जा रहा है कि इसका बजट 250 करोड़ के आसपास है।
रिपोर्ट्स हैं कि फिल्म में धड़कनें बढ़ाने वाले फाइट सीन और चेज सीक्वेंस होंगे। फिल्म में दीपिका पादुकोण का क्या रोल होगा, यह खुलासा अब तक नहीं हुआ है। मूवी में दर्शकों को देशभक्ति के साथ रोमांस भी देखने को मिलेगा। 'फाइटर' की शूटिंग 2021 दिसंबर में शुरू होगी। वहीं इसे 30 सितंबर 2022 में रिलीज करने का प्लान है।
Post a comment