गोरखपुर
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय गोरखपुर दौरे के दूसरे दिन रविवार को गोरखपुर को पांच सौ करोड़ से अधिक की विकास परियोजनाओं की सौगात दी। सीएम ने गोरखपुर क्लब से गोरखपुर शहर, गोरखपुर ग्रामीण, पिपराइच, चौरी-चौरा और सहजनवां विधानसभा क्षेत्रों की 580.68 करोड़ लागत की 37 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस मौके पर लोगों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने पीएम नरेन्द्र मोदी को कोविड-19 की दो वैक्सीन के एक साथ लांच के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि भारत ऐसा करने वाला पहला देश है। विपक्ष पर हमलावर सीएम ने किसी का नाम लिए बगैर कहा कि उत्तर प्रदेश में कुछ लोग ऐसे हैं जो अपने लाभ के भगवान राम तक को नहीं छोड़ते हैं। जो कभी भगवान श्रीराम को काल्पनिक बताते थे अब वही कहने लगे हैं कि भगवान राम तो सबके हैं। ऐसा बड़ा बदलाव प्रदेश में चारों तरफ दिखने लगा है। सीएम ने कहा कि हम यही तो कहते थे। ऐसे लोगों को भगवान राम सदबुद्धि प्रदान करें। उन्होंने कहा कि पांच अगस्त 2020 को अयोध्या में राम जन्मभूमि का शिलान्यास मोदीजी के हाथों होना ये बताता है, इस आंदोलन का विरोध करने वाले लोग नकारात्मक सोच रखते थे। सीएम ने कहा कि यूपी की 24 करोड़ की जनता कोरोना काल में एक परिवार की तरह दिखाई दी। आज दुनिया के सामने भारत ने साबित कर दिया है कि यहां बड़ी से बड़ी चुनौती का मुकाबला किया जा सकता है। दुनिया में एक वैक्सीन आई है और भारत एक साथ दो वैक्सीन लांच कर रहा है।
Post a comment