कोलकाता
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने रविवार को ही बड़ा ऐलान किया है और कहा है कि राज्य में सबको कोरोना वैक्सीन मुफ्त मिलेगा। ममता बनर्जी ने कहा, मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि हमारी सरकार राज्य के सभी लोगों को बिना किसी लागत के कोरोना वैक्सीन की सुविधा देने की व्यवस्था कर रही है। ममता के ऐलान पर भाजपा का कहना है कि ममता केंद्र सरकार के काम का क्रेडिट लेने की कोशिश कर रही हैं।
सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि उनकी सरकार राज्य के सभी लोगों को मुफ्त कोरोना वैक्सीन लगाने की योजना तैयार कर रही है। हालांकि सियासी गलियारों में चर्चा है कि राज्य में इसी साल होने वाले विधानसभा चुनावों को देखते हुए पहले ही मुख्यमंत्री ने यह घोषणा की है।
इससे पहले बिहार, कर्नाटक, राजस्थान और गुजरात समेत कई राज्यों के सीएम भी मुफ्त वैक्सिनेशन की घोषणा कर चुके हैं।
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव में कोरोना वैक्सीन मुफ्त देने की घोषणा की गई थी जिस के बाद अब बंगाल के भी विधानसभा चुनाव में कोरोना वैक्सीन से वोट पाने की कोशिश है और यही वजह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बैठक से पहले ही बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने घोषणा कर दिया है कि राज्य में हर किसी को फ्री वैक्सीन देने के इंतजाम किए जा रहे हैं। बता दें कि कल ही ये ऐलान भी हुआ है कि 16 जनवरी से देश में टीकाकरण का काम शुरू हो जाएगा।
Post a comment