पटना
क्रिसमस की छुट्टियों के बाद सोमवार यानी चार जनवरी से पटना हाईकोर्ट खुल रहा है। परीक्षण के तौर पर कल से वर्चुअल के साथ ही सीमित संख्या में फिजिकल कोर्ट में भी मामलों की सुनवाई की जाएगी। इस व्यवस्था के तहत हर जज के कोर्ट में 25 केस ही प्रतिदिन फिजिकल सुनवाई के लिए लिस्ट होंगे. कोर्ट में सुनवाई के दौरान सीमित संख्या में ही लोग और वकील रह सकेंगे। पटना हाईकोर्ट में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के उपाय के लिए लगभग नौ माह तक वर्चुअल कोर्ट के माध्यम से सुनवाई की गई थी। अभी भी जो फिजिकल कोर्ट के सुनवाई की व्यवस्था की गई है उसमे वकीलों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। वकीलों को सुनवाई से पहले अनेक प्रकार से जांच का सामना करना पड़ेगा। वकीलों को सुनवाई के बहुत पहले कोर्ट पहुंचना होगा. इसके साथ ही कोर्ट के खबर देने के लिए विधि पत्रकारों के प्रवेश के लिए भी कोई निर्णय नहीं लिया गया है। सुनवाई के दौरान वकीलों को कोर्ट में बैठने, काम करने की जगह, कोर्ट में जाने और वाहनों की पार्किंग जैसी समस्यायों से जूझना पड़ सकता है।
Post a comment