पटना
बिहार में दाऊद कनेक्शन का खुलासा हुआ है। पुलिस पूछताछ में कटिहार में पकड़े गए पांच अफगानी नागरिकों से पूछताछ में दाऊद मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा मामला सामने आया है, जिसके बाद प्रशासन अलर्ट हो गई है। बिहार मेंं पिछले दिनों ही पांच अफगानी नागरिकों को पकड़ा गया था। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कटिहार में नेपाल बॉर्डर समय पकड़े गए पांच अफगानी नागरिकों ने पुलिस पूछताछ में बड़ा खुलासा किया है। अफगानी नागरिकों ने कहा है कि बिहार कै सीमावर्ती जिलों में वो लोग मनी लांड्रिंग का काम करते थे, जिसका संचालन दाऊद मनी लांड्रिंग नाम की कंपनी करती थी. कैसे होता था ये खेल- पुलिस पूछताछ में पांचों अफगानी नागरिकों ने बताया कि दाऊद मनी लॉन्ड्रिंग नामक कंपनी के द्वारा सीमावर्ती इलाकों में आम लोगों को ब्याज पर राशि दी जाती थी। खुलासे के बाद प्रशासन हरकत मेंं आ गई है। इससे पहले इन अफगानी नागरिकों ने एक और बड़ा खुलासा किया था। नेपाल के विराट नगर से सीमांचल के जिलों में मॉनिटरिंग और फंडिंग का काम आतंकी संगठन के द्वारा स्लीपर सेल में लगे लोगों के लिए किया जा रहा है।
Post a comment