श्रीनगर
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में बुधवार को आतंकवादियों के ग्रेनेड हमले में सेना के चार जवान घायल हो गए। घायल जवानों को प्राथमिक उपचार देने के बाद श्रीनगर स्थित 92 बेस अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया। यहां इलाज के दौरान एक जवान शहीद हो गया। तीन अन्य घायलों का इलाज चल रहा है। अनंतनाग के शम्सीपोरा इलाके में सेना के सड़क खोलने वाले दल पर आतंकियों ने ग्रेनेड से हमला किया। छर्रे लगने से चार जवान घायल हो गए थे। जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में सोमवार को दुर्घटनाग्रस्त हुए हेलीकॉप्टर ध्रुव के सह-पायलट की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।
Post a comment