मुंबइ
दहिसर पुलिस ने नकली सोना दिखाकर ज्वेलर्स से ठगी करनेवाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में तीन महिला और एक पुरुष शामिल हैं। आरोपी महिला बुरखा पहनकर आती थी और नकली सोना दिखाकर उसे गिरवी रख पैसे लेकर फरार हो जाती थी। इस गिरोह का खुलासा तब हुआ जब एक ज्वेलरी शॉप के मालिक ने इस मामले मं एफआईआर दर्ज करवाई।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, 20 जनवरी 2021 को महेंद्र बाफना ने दहिसर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी कि उनकी दुकान पर एक महिला बुरखा पहनकर पहुंची, उसने सोने की चेन दिखाई और कहा कि वह चेन गिरवी रखनी है। हालांकि, गिरवी रखने के लिए ज्वेलरी के मालिक ने बिल की मांग की। तभी उसने बहाना बताया कि वह चेन उसे गिफ्ट में मिली है इसलिए उसका बिल नहीं है। ज्वेलरी शॉप का मालिक भी लालच में आ गया और उसने कम पैसे में चेन गिरवी रख ली। लेकिन जब उसने चेन को चेक किया तो पता चला कि वह नकली है सिर्फ उसपर सोने का पानी चढ़ाया गया है। इसके बाद उन्होंने मामले की शिकायत दहिसर पुलिस से की। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से आरोपियों की पहचान की और उन्हें गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम सलमा फहीम काझी, गुड़िया झहुर खान, सलमा मेहताब और एक पुरुष आरोपी हरिश्चंद्र भोलानाथ सोनी है। गिरफ्तार आरोपी नालासोपारा इलाके के रहनेवाले हैं। जहां चेन गिरवी रखने आरोपी जाते थे, ज्वेलरी वाले को उसी इलाके का रहनेवाला बताते थे। आरोपियों के खिलाफ मीरा रोड, नालासोपारा, सांताक्रुज और दहिसर समेत मुंबई व आसपास के इलाके में करीब 20 एफआईआर दर्ज हैं। पुलिस ने इन आरोपियों के पास से 65 ग्राम नकली सोना और नगदी भी बरामद किया है। मामले की जांच दहिसर पुलिस कर रही है।
Post a comment