नई दिल्ली
पश्चिम बंगालमें होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पूर्वराज्यसभा सांसदऔर तृणमूलकांग्रेस (टीएमसी) के दिग्गज नेता केडी सिंह के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में केडी सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। आधिकारिक सूत्रोंने बताया कि उन्हें प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) की धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है। दिल्ली की एक कोर्ट ने केडी सिंह को 16 जनवरी तकईडी की हिरासतमें भेज दिया है।
टीएमसी के पूर्वसांसदके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के तहत मामला दर्जहै। सिंह की कंपनी अल्केमिस्ट इन्फ्रारियलटी लिमिटेड पर लोगों को करीब 1900 करोड़ रुपये का चूना लगाने का आरोप है। केंद्रीय जांच एजेंसी ने सिंह और उनके साथ जुड़े लोगों के परिसरों पर सितंबर, 2019 में तलाशी ली थी। एजेंसी ने यहां से 239 करोड़ रुपये की संपत्तिको जब्त किया था।
Post a comment