बरेली
कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान मंगलवार को दिल्ली में एक किसान की मौत हो गई। बुधवार को मृत किसान की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सामने आ गई। रिपोर्ट में बताया गया कि ट्रैक्टर पलटने के कारण किसान को अंदरुनी चोटें आई थीं, जिसके कारण उसकी मौत हुई है। बरेली के एडीजी अविनाश चंद्रा ने यह जानकारी दी है। चंद्रा ने साफ किया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक, किसान की मौत पुलिस की गोली से नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि मंगलवार को ट्रैक्टर रैली के दौरान जान गंवाने वाले किसान की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आ गई है। रिपोर्ट में साफ है कि उनकी मौत पुलिस की गोली लगने के कारण नहीं हुई है। किसान की मौत ट्रैक्टर पलटने की वजह से लगी चोटों के कारण हुई है, जैसा कि एक वायरल वीडियो में देखा गया है। बता दें कि कृषि कानूनों के खिलाफ किसान संगठनों ने 26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली का आह्वान किया था।
इस दौरान कुछ किसान तय रूट से अलग मार्ग पर ट्रैक्टर लेकर चले गए। दिल्ली के आईटीओ में प्रदर्शनकारियों ने कथित तौर पर काफी उपद्रव मचाया। इसी दौरान एक किसान की ट्रैक्टर पलटने से मौत हो गई। किसान उत्तराखंड के रुद्रपुर का रहने वाला बताया जा रहा है।
Post a comment