पालघर
पालघर अपराध शाखा ने जादू टोना के लिए इस्तेमाल किये जानेवाले सांप की तस्करी करनेवाले आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने तीन दुर्लभ प्रजाति के सांप भी बरामद किए हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, आरोपियों को पुलिस ने मुंबई अहमदाबाद मार्ग पर स्थित अपोली होटल के सामने से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी सांप की तस्करी करते थे। दरअसल, अपराध शाखा में कार्यरत एपीआई रविंद्र पारखे को जानकारी मिली थी कि दुर्लभ प्रजाति के सांपों को बचनेवाले कुछ लोग अपोली होटल के पास आ रहे हैं। इसके बाद पुलिस ने जाल बिछाया आरोपियों को पकड़ लिया। उनके पास मौजूद बैग की तलाशी लेने पर उसमें दुर्लभ प्रजाति के तीन सांप बरामद किए गए। ये दो मुंहा सांप होता है जो दुर्लभ प्रजाति का है। जानकारी के मुताबिक इसका इस्तेमाल जादू टोना के लिए भी किया जाता है।
Post a comment