नई दिल्ली
केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को देश का पहला गोबर से बना पेंट लांच किया। इस पेंट को खादी ग्रामोद्योग ने बनाया है। गडकरी ने ट्वीट किया- ग्रामीण इकॉनमी को बल मिले और किसानों को अतिरिक्त आमदनी हो इसलिए हम खादी ग्रामोद्योग के क्षेत्र में नए - नए इनोवेशन के लिए प्रयासरत है। इसी क्रम में बुधवार को केवीआईसी के माध्यम से गाय के गोबर से बने एंटी-वायरल ‘प्राकृतिक पेंट’ को केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और प्रताप सारंगी की उपस्थिति में लांच किया गया। कार्यक्रम के दौरान नितिन गडकरी ने कहा-ये प्रयास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के किसानों की इनकम बढ़ाने के विजन से जुड़ा हुआ है। साथ कोशिश की जा रही है कि नए प्रयोगों के जरिए ग्रामीण इकॉनमी को इतना मजबूत बनाया जाए कि काम की तलाश में शहरी लोगों को गांवों का रुख करना पड़े।
Post a comment