इस्लामाबाद
टेरर फंडिंग के खिलाफ पाकिस्तान ने कितना काम किया है, फाइनेशियल ऐक्शन टास्क फोर्स (FATF) का ज्वाइंट ग्रुप इस बारे में गुरुवार को एक अहम बैठक में समीक्षा करेगा। FATF ने पाकिस्तान को 27 बिंदुओं पर काम करने के लिए कहा था और इस बैठक में यह देखा जाएगा कि पाकिस्तान ने कितने बिंदुओं पर पर्याप्त काम किया है। बैठक में दी जाने वाली सलाह के आधार FATF अगले महीने यह तय करेगा कि पाकिस्तान को FATF की ग्रे लिस्ट में ही रखा जाएगा या बदला जाएगा। द कॉरेस्पॉन्डेंट पाकिस्तान ने सूत्रों के हवाले से दावा किया है कि भारत का करीबी सहयोगी भूटान इस बैठक का हिस्सा है। ऐसे में पाकिस्तान को खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। यह ग्रुप अपनी रिपोर्ट FATF की इंटरनेशनल कोऑपरेटिंग रिव्यू ग्रुप को सौंपेगा जिसे FATF की बैठक में पेश किया जाएगा। पाकिस्तान को ग्रे लिस्ट में रखना है या नहीं, FATF इस पर फरवरी के आखिरी हफ्ते में एक बैठक में फैसला किया जाएगा। आखिरी बार FATF की बैठक में पाया गया था कि पाकिस्तान ने सिर्फ 21 बिंदुओं पर काम किया था।
Post a comment