लखनऊ
कृषि और कृषि आधारित गतिविधियों के जरिए किसानों की आय दोगुनी करने की सबसे बड़ी मुहिम किसान कल्याण मिशन का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को आगाज किया। लखनऊ में सरोजनी नगर ब्लाक के दादूपुर गांव से सीएम ने किसानों के आर्थिक विकास के इस सबसे बड़े अभियान की शुरुआत की ।
सीएम योगी ने कहा कि किसान पहली बार राजनीतिक एजेंडे में शामिल हो पाया है। इससे पहले किसान लोगों के लिए केवल वोट बैंक था। किसी योजना का भागीदार नहीं बन पाता था। देश ने जय जवान और जय किसान का नारा तो दिया, लेकिन किसान हाशिये पर रहा। मोदी सरकार के आने के बाद किसान मुख्य धारा में शामिल हुआ। अब किसान खुशहाली की तरफ बढ़ रहे हैं। हमारा कैबिनेट का सबसे पहला निर्णय किसानों के गन्ना भुगतान का रहा। यह बातें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के बंथरा के बाबा विनायक सिंह स्पोर्टस स्टेडियम में कहीं। सीएम योगी ने कहा, पिछले सरकारों में धान और गेहूं की खरीद नहीं होती थी। आज हमने लक्ष्य से अधिक खरीद की। प्रदेश में 20 विज्ञान केंद्र स्थापित किए। 79 कृषि विज्ञान केंद्र किसानों की मदद कर रहे हैं। किसान कल्याण मिशन को पूरी सफलता के साथ आगे बढ़ेगा। तमाम लोग गलतफहमी पैदा कर रहे हैं। उन लोगों को अच्छा नहीं लग रहा की किसान खुश हो रहा है। दुग्ध उत्पादन में हम नंबर एक है। हमारी डेरी से जाने वाला दुध बिलकुल शुद्ध है। खुरपका को हमने दूर किया। इस दौरान दो करोड़ 35 लाख किसान सम्मान निधि से समानित किए गए। हमने कोरोना काल में किसानों के लिए बहुत काम किया।
Post a comment