महिला ने वापस ली शिकायत
मुंबइ
बीते 11 जनवरी को राज्य के सामाजिक न्यायमंत्री और राकांपा के वरिष्ठ ने धनंजय मुंडे पर बलात्कार का आरोप लगाने वाली महिला ने पुलिस में दर्ज कराई अपनी शिकायत को शुक्रवार को वापस ले ली।महिला के इस फैसले से मंत्री मुंडे को बड़ी राहत मिली है। वहीं महिला द्वारा शिकायत वापस लिए जाने की जानकरी देते हुए पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शिकायत को वापस लेने का कारण महिला ने नहीं बताया है, लेकिन महिला ने मुंडे के खिलाफ जो बलात्कार की जो शिकायत दर्ज कराई थी उसे वापस ले ली है। अधिकारी ने कहा कि इस संबंध में हमने महिला से हलफनांमा देने के लिए कहा है। बतादें कि बीते कुछ दिन पहले रेणु शर्मा नाम की एक महिला ने राज्य के सामजिक न्यायमंत्री धनंजय मुंडे पर बलात्कार का गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस स्टेशन में इसकी शिकायत दर्ज कराई थी, मुंडे के खिलाफ बलात्कार के लगे गंभीर आरोप से राज्य की राजनीति गरमा गई थी और मुंडे के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए विपक्षी दल भाजपा ने उनके इस्तीफे पर अड़ गई थी और पूरे राज्य में आंदोलन शुरू किया था। वहीं महिला के आरोप पर अपना स्पष्टीकरण देते हुए मुंडे ने बताया था कि मुझ पर आरोप लगाने वाली महिला की बहन करुणा शर्मा से उनके संबंध थे और इस संबंध से उन्हें एक बेटी और एक बेटा है जिन्हे उन्होंने अपना नाम दिया है, इसके साथ करुणा शर्मा सहित दोनों बच्चों के देखरेख की पूरी व्यवस्था मुंडे द्वारा की गई है।
Post a comment