मुंबई
दिनदहाड़े ज्वेलरी शोरूम को लूटने वाले तीन बदमाशों को लखनऊ से यूपी एसटीएफ की टीम ने गिरफ्तार किया है। मीरा रोड स्थित ज्वेलरी शोरूम से बदमाशों ने गन प्वाइंट पर सवा करोड़ की लूट की थी। एसटीएफ ने गिरफ्तार लुटेरों के पास 40 लाख के गहने, 5.27 लाख रुपए बरामद किए हैं। इनके पास से पुलिस से लूटी एक रिवॉल्वर भी बरामद की गई है। गिरफ्तार आरोपियों में गाजीपुर का विनय कुमार सिंह, जौनपुर का दिनेश निषाद और वाराणसी का शैलेंद्र कुमार मिश्र शामिल है।
एसटीएफ के मुताबिक मीरा रोड स्थित एस कुमार गोल्ड एंड डायमंड शॉप में लूट की घटना के संबंध में मुंबई पुलिस की तरफ से सहयोग मांगा गया था। जांच में पता चला कि गाजीपुर का एक शख्स गैंग चला रहा है, जो देश और प्रदेश में कई जगह डकैती को अंजाम दे चुका है। मुखबिर की सूचना पर पता चला कि गैंग इस समय लखनऊ में है और डकैती को अंजाम देने वाला है। यूपी एसटीएफ और मुंबई पुलिस की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। गाजीपुर के बदमाश विनय कुमार सिंह ने हत्या और लूट की कई वारदातों को स्वीकार किया है। उसने बताया कि गैंग की देश और प्रदेश के कई ठिकानों पर लूट की योजना थी।
Post a comment