मची हलचल, मौत के कारणों की होगी जांच
मुंबइ
छह राज्यों में बर्ड फ्लू के फैलाव के बाद महाराष्ट्र में सतर्कता बरती जा रही है। लातूर और परभणी में मुर्गियों की मौत के बाद चेंबूर में नौ कौओं की मौत ने हलचल मचा दी है। प्रशासन की तरफ से इन कौओं की मौत के कारणों की जांच की जा रही है। चेंबूर स्थित टाटा कॉलोनी परिसर में रविवार दोपहर को नौ कौवे मृत पाए गए। एक ही जगह पर कौओं के मृत पाए जाने से हलचल मच गई। इस घटना की जानकारी मिलते ही आरसीएफ मौके पर पहुंची और तुरंत मुंबई महानगरपालिका को अलर्ट किया। मनपा की टीम ने मृत कौवों के नमूने लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे हैं।
इधर लातूर के केंद्रावाड़ी में एक पोल्ट्री फार्म में रविवार दोपहर में 350 मुर्गियां की मौत हो गई। इस घटना के बाद स्थानीय प्रशासन की एक टीम मौके पर पहुंची और मुर्गियों की मौत के कारणों की जांच की। इस बीच इस पोल्ट्री फार्म के पांच किलोमीटर के दायरे में अंडे और मुर्गियों की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
Post a comment