ठाणे
पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश से महाराष्ट्र आई एक लग्जरी बस से नवी मुंबई पुलिस ने 1.58 लाख रुपए मूल्य के तंबाकू उत्पाद जब्त किये हैं। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने सोमवार को बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने नवी मुंबई के तुरभे क्षेत्र में शनिवार को एक बस को जांच के लिये रोका था। वाहन की तलाशी के दौरान पुलिस को पांच थैले मिलीं, जिसमें एक नामी कंपनी के पान मसाला के पाउच और अन्य तंबाकू उत्पाद रखे थे, जिसकी कीमत 1.58 लाख रुपये है।
अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने थैले के मालिक, बस चालक और सफाईकर्मी को गिरफ्तार करके वाहन जब्त कर लिया। उन्होंने बताया कि संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। महाराष्ट्र में 2012 से ही गुटखा की बिक्री और उपभोग पर प्रतिबंध है।
Post a comment