26 जनवरी को सफारी का उद्घाटन करेंगे उद्धव ठाकरे
मुंबइ
नागपुर स्थित गोरेवाडा अंतर्राष्ट्रीय प्राणी संग्रहालय का नाम बदलकर बाला साहेब ठाकरे अंतर्राष्ट्रीय प्राणी उद्यान नागपुर किया गया है। वन मंत्री संजय राठौड ने बताया कि इस संबंध में सरकारी निर्णय अभी हाल ही में लिया गया। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे 26 जनवरी को प्राणी संग्रहालय में भारतीय सफारी का उद्घाटन करेंगे। नागपुर के पास गोरेवाडा में एक अंतर्राष्ट्रीय प्राणी उद्यान बनाया जा रहा है। यहां जनता को अंतर्राष्ट्रीय स्तर की पर्यटन की सुविधाएं उपलब्ध कराने की एक परियोजना तैयार की जा रही हैं। गोरेवाडा अंतर्राष्ट्रीय प्राणी उद्यान प्रबंध निदेशक, महाराष्ट्र वन विकास महामंडल नागपुर के अधिकार क्षेत्र में आता है।
गोरेवाडा अंतर्राष्ट्रीय प्राणी संग्रहालय में भारतीय सफारी का काम पूरा हो चुका है। इस सफारी का उद्घाटन आगामी 26 जनवरी को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे करेंगे। यहां बाघ सफारी, तेंदुआ, भालू और शाकाहारी प्राणियों की सफारी बनाई गई है। सफारी का उद्घाटन होने के बाद 40 सीटों की क्षमता वाले तीन विशेष वाहन और ऑनलाइन टिकट बुकिंग की सुविधा जनता के लिए उपलब्ध होगी। यह अंतर्राष्ट्रीय दर्जे का प्राणी उद्यान तकरीबन दो हजार हेक्टेयर वन क्षेत्र में स्थापित किया जा रहा है। यह कार्य महाराष्ट्र वन विकास महामंडल नागपुर की तरफ से किया जा रहा है।
Post a comment