नई दिल्ली
कोरोना काल में सब्जियों, दालों और खाद्य तेल की कीमतों में भारी बढ़ोतरी देखने को मिली, जिसके कारण आम आदमी की रसोई का बजट बिगड़ गया। दालों की कीमतों में कमी लाने के लिए सरकार ओपन मार्केट सेल स्कीम में डिस्काउंट दे सकती है। सूत्रों के मुताबिक प्राइज मॉनिटरिंग कमेटी ने प्रति किलो 10 से 15 रुपए छूट देने की सिफारिश की है।
दालों की कीमत पर छूट की सिफारिश
यह छूट ओपन मार्केट सेल स्कीम के तहत दाल पर मिलेगी। Nafed ओपन मार्केट स्कीम में दाल की नीलामी करता है। इसमें प्राइस मॉनिटरिंग कमेटी ने छूट देने की सिफारिश की है। उसने दालों की कीमत कम करने के लिए सिफारिश की है। दालों पर 10 से 15 रुपए प्रति किलो की छूट मिल सकती है। इसके लिए सरकार ने 20 लाख टन दाल का बफर स्टॉक बनाया है। त्योहारों के दौरान दालों की कीमतों में बढ़ोतरी हुई थी।
Post a comment