नई दिल्ली
उत्तर भारत के कई हिस्सों में शीत लहर के साथ कड़ाके की ठंड पड़ रही है। दिल्ली-एनसीआर में शनिवार सुबह हुई हल्की बारिश के बाद तापमान और नीचे गिर गया है। वहीं, अब भारतीय मौसम विभाग की मानें तो उत्तर भारत के कई हिस्सों में बारिश होने के आसार बने हुए हैं। आईएमडी के अनुसार उत्तर प्रदेश के कई िजलों में बारिश हो सकती है। इसके साथ ही राजस्थान के बयाना, भरतपुर, नगर में भी बारिश की संभावना जताई गई है। उत्तर भारत में पड़ रही कड़ाके की ठंड के बीच भारतीय मौसम विभाग ने ट्वीट कर बताया कि हरियाणा के नूंह, सोहना, पलवल, बावल, भिवानी, बल्लभगढ़ और उत्तर प्रदेश के सिंकदराबाद और बुलंदशहर के आसपास क्षेत्रों में हल्की से मध्यम तीव्रता वाली बारिश हो सकती है। इसके बाद तापमान में और गिरावट देखी जा सकती है।
Post a comment