मुंबई
झारखंड के पूर्व उपमुख्यमंत्री और मौजूदा विधायक सुदेश कुमार महातो को जान से मारने की धमकी देकर 15 लाख रुपए मांगने वाले 25 वर्षीय आरोपी को मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने महानगर के शिवाजी नगर इलाके से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी का नाम नीलेश पांडे है। पांडे मूल रुप से उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के दिल्लीपुर गांव का रहने वाला है। 14 अगस्त 2020 को पांडे ने महातो को फोन कर धमकी दी थी कि अगर उसे 15 लाख रुपए नहीं दिए गए तो वह घर में घुसकर उन्हें गोली मार देगा। महातो के निजी सचिव महेंद्र कुमार शर्मा की शिकायत पर रांची के गोंडा पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू की गई थी। जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि धमकी देने के लिए जिस मोबाइल नंबर का इस्तेमाल किया गया है वह मुंबई के शिवाजी नगर इलाके में सक्रिय है।
Post a comment