बीजिंग
हर समय युद्ध के लिए तत्पर रहने पर जोर देते हुए चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने अपने देश की सेना को आदेश दिया कि वे ‘किसी भी सेकेंड’ कार्रवाई को तैयार रहें। शिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, शी जिनपिंग ने हर समय तैयार रहने के लिए वास्तविक युद्ध परिस्थितियों में ट्रेनिंग बढ़ाने को कहा।
शी जिनपिंग ने कहा, ‘पीपल्स लिब्रेशन आर्मी को किसी भी सेकेंड कार्रवाई के लिए तैयार रहना चाहिए और हर समय युद्ध की तैयारी रहनी चाहिए।’ उन्होंने यह भी कहा कि अग्रिम टकरावों का इस्तेमाल सैन्य क्षमता बढ़ाने के लिए होना चाहिए और प्रशिक्षण में टेक्नॉलजी का इस्तेमाल बढ़ाया जाए। सेंट्रल मिलिट्री कमीशन के पहले ऑर्डर में शी जिनपिंग ने वास्तविक युद्ध परिस्थितियों में प्रशिक्षण से सेना की मजबूती और जीतने की क्षमता बढ़ाने पर जोर दिया।
एक जुलाई को पार्टी की 100वीं वर्षगांठ ‘उत्कृष्ट प्रदर्शन’ के साथ मनाने के लिए कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना की सैन्य ताकत के रूप में पीएलए, सीएमसी और सीपीसी के आदेशों को पूरी तरह लागू करे। शी जिनपिंग अभ्यासों में टेक्नॉलजी का इस्तेमाल बढ़ाने और हाईटेकक नॉलेज बढ़ाने की सलाह दी। साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, इसमें कंप्यूटर सिम्यूलेशन और ऑनलाइन कॉम्बैट ड्रिल्स के साथ साथ हाई टेक और इंटरनेट के इस्तेमाल शामिल है, जिन्हें टेक+ और वेब+ के रूप में जाना जाता है।
Post a comment