मुंबई
सोमवार को एनसीबी ने अर्जुन रामपाल की बहन कोमल से पूछताछ शुरू की। एनसीबी रामपाल की गर्लफ्रेंड से भी मामले में पूछताछ कर चुकी है। एनसीबी को छापेमारी के दौरान उनके ठिकानों से प्रबंधित ड्रग्स बरामद हुआ था। इसके अलावा रामपाल ने दवा के लिए डॉक्टर की जो पर्ची दिखाई थी, वह पिछली तारीख में बनाई थी। मामले में दिल्ली के डॉक्टर से भी एनसीबी ने पूछताछ की तो पता चला कि पारिवारिक दोस्त के जरिए उनसे संपर्क किया गया था जिसके बाद उन्होंने पर्ची बना दी थी। वहीं पूछताछ में रामपाल ने दावा किया था कि बरामद दवा उनकी बहन की थी जिसके बाद एनसीबी ने कोमल को समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया था।
Post a comment