नई दिल्ली
रेलवे बोर्ड के चेयरमैन और सीईओ पद के लिए सुनीत शर्मा का नाम फाइनल हो गया है। कैबिनेट की एप्वाइंटिंग कमेटी (ACC) ने उनकी नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। अभी वह पूर्वी रेलवे के जीएम यानी जनरल मैनेजर हैं। उनका बहुत ही मजबूत टेक्निकल बैकग्राउंड है और साथ ही रेलवे के अलग-अलग विभागों में उनका शानदार अनुभव है। उन्होंने जोनल रेलवे से लेकर वर्कशॉप और डीजल लोको शेड तक अलग-अलग लेवल पर काम किया है। सुनीत शर्मा बहुत सारे एडमिनिस्ट्रेटिव रिफॉर्म के लिए जाने जाते हैं। रेलवे के आधुनिकीकरण में उनका अहम योगदान है।
वाराणसी में डीजल लोकोमोटिव वर्क्स में काम करने के दौरान उन्होंने डीजल लोकोमोटिव को इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव में बदलने में अहम भूमिका निभाई थी।
Post a comment