संभल
यूपी के संभल में कोरोना वैक्सीनेशन के दौरान बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। यहां कोरोना वैक्सीन की 103 वायल खराब मिली है। जब टीकाकरण के लिए वैक्सीन को फ्रिज से निकाला गया तो शीशी में दवा पर जमी हुई मिली। ऐसा एक दो नहीं बल्कि 103 वायल में पाया गया। बताया जा रहा है कि ऐसा वैक्सीन को फ्रिज में रखते समय लापरवाही के कारण हुआ है। जानकारी मिलते ही डीएम ने सीएमओ को मौके पर भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। इस लापरवाही के कारण 1030 डोज खराब हुई है फिलहाल टीकाकरण का काम रोक दिया गया है। कोविड-19 वैक्सीनेशन का तीसरा चरण गुुरुवार को शुरू हो गया। यह अब तक का बरेली में सबसे बड़ा टीकाकरण कार्यक्रम है जिसमें 7300 से अधिक स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके लिए 34 अस्पतालों को सेंटर बनाया गया है जिसमें सरकारी और निजी चिकित्सालय शामिल हैं। सुबह 10 बजे से वैक्सीनेशन कार्यक्रम का आरंभ सभी सेंटरों पर हुआ। जिला अस्पताल के बर्न वार्ड में टीकाकरण सेंटर बनाया गया है। यहां पहला टीका अम्बरीश शर्मा को लगाया गया वैक्सीनेशन बढ़ाने के लिए इस बार स्वास्थ्य विभाग ने ओपन वैक्सीनेशन (खुला टीकाकरण) की योजना बनाई है जिसमें कोई भी पंजीकृत स्वास्थ्यकर्मी वैक्सीनेशन करवा सकता है, भले ही उस दिन के सेशन में उसका नाम न हो। सीएमओ डॉक्टर एसके गर्ग बताते हैं कि वैक्सीनेशन सभी सेंटरों पर शुरू हो गया है। इस बार 34 सेंटर बनाए गए हैं और 65 सेशन में टीकाकरण किया जा रहा है।
Post a comment