नवी मुंबई
पुलिस ने हत्या के आरोप में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पीड़ित ने अपने दोस्त की हत्या इसलिए कर दी कि वह उसकी प्रेमिका पर नजर रखता था। हत्या के बाद आरोपी ने सबूत नष्ट करने के उद्देश्य से उसे शीलफाटा के नाले के पास शव को फेंक दिया था। शव पड़े होने की जानकारी ऑटो चालक ने राबाले पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की और शव की पहचान कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक 26 जनवरी को चार बजे के लगभग शीलफाटा नाला के पास अज्ञात व्यक्ति का शव पड़े होने की जानकारी पुलिस को मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अज्ञात आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया। जांच करने पर पता चला कि बरामद शव अमीरुल असफाक हसन का है। इसके बाद जब जांच शुरू की गई तब धीरे धीरे खुलासा होता गया। आरोपी को जब हिरासत में लिया उससे पूछताछ शुरू की गई तो उसने बताया कि पीड़ित की हत्या उसी ने की है। उसने पुलिस को बताया कि दोनों एक ही गांव के रहनेवाले हैं और वहीं पर एक लड़की के साथ आरोपी का प्रेम संबंध है, लेकिन उसका दोस्त भी उसपर बुरी नजर रखने लगा और चोरी छिपे उससे बात करने लगा। इसी से आरोपी नाराज था, उसने मौका देखा और अपने दोस्त की हत्या कर दी।
Post a comment