पटना
अगले माह बिहार बोर्ड मैट्रिक और इंटर की परीक्षा देने जा रहे हजारों परीक्षार्थियों ने सुरक्षा कारणों और खराब तैयारी के चलते एग्जाम स्थगित करने की मांग की है। विद्यार्थियों का कहना है कि महीनों तक स्कूल बंद रहने के कारण उनकी पढ़ाई नहीं हो सकी है। उनके पास ऑनलाइन कक्षा की सुविधा भी नहीं थी। उन्हें कोर्स की रिविजन करने का भी समय नहीं मिल पाया है। गौरतलब है कि बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा 1 से 13 फरवरी और मैट्रिक परीक्षा 17 फरवरी से 24 फरवरी के बीच आयोजित होने जा रही है। विद्यार्थियों ने कहा कि बिहार बोर्ड उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है। उसने कोविड-19 की स्थिति में भी सीबीएसई जैसे केंद्रीय बोर्डों की तरह न तो परीक्षा का शेड्यूल दो से तीन महीने आगे खिसकाया है और न ही कोर्स कम किया है।
Post a comment