नई दिल्ली
भारत और नेपाल के विदेश मंत्रियों के बीच हुई संयुक्त बैठक में दोनों देशों के संबंधों की समीक्षा की गई। सीमा विवाद समेत कई पहलुओं पर इस दौरान चर्चा हुई है। नेपाल ने दो-दो वैक्सीन को मंजूरी दिए जाने और कल से शुरू होने वाले वैक्सीनेशन के प्रोग्राम के लिए भारत को बधाई दी है। नेपाल ने भारत से वैक्सीन जल्द मुहैया कराने की गुजारिश की है।
नेपाल के विदेश मंत्री प्रदीप कुमार ग्यावली ने कहा है कि नेपाल ने हमेशा हमारे दोनों पड़ोसियों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखने की कोशिश की है। हम कभी भी अपने दोस्तों के साथ अपने संबंधों की तुलना नहीं करते हैं। हमने सुनिश्चित किया है कि किसी भी पड़ोसी देश के नाजायज फायदे के लिए हमारी मिट्टी का इस्तेमाल न हो पाए। उन्होंने कहा कि हम अपनी भौगोलिक स्थिति को एक अवसर के तौर पर देखते हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन के आंकड़ों के मुताबिक कोरोना के नए स्ट्रेन की पुष्टि सबसे पहले ब्रिटेन में हुई थी, जिसके बाद अब यह 50 से अधिक देशों में फैल चुका है।
Post a comment