बाराबंकी
लापता युवती का शव मिलने के प्रकरण में पुलिस ने दुष्कर्म व हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। सोमवार को आईजी अयोध्या डॉ. संजीव गुप्ता ने भी घटना स्थल का जायजा लिया और शव विच्छेदन गृह पहुंचकर परिवारजन के बयान लिए। आरोपितों का पता लगाने के लिए पांच पुलिस टीमें लगाई गई हैं, लेकिन अभी तक पुलिस खाली हाथ है। कोठी क्षेत्र की मानसिक रूप से कमजोर युवती का शव जैदपुर के बीबीपुर गांव में स्थित एक सरसों खेत में नग्न अवस्था में पाया गया था। मुंह और गुप्तांग से रक्त स्राव की बात कही जा रही है वहीं उसका गला दुपट्टे से कसा गया था।
Post a comment