मुंबई
ड्रग्स कनेक्शन में पकड़े गए मुच्छड़ पानवाला के मालिक रामकुमार तिवारी को जमानत पर रिहा कर दिया गया है. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने करोड़पति पानवाले रामकुमार तिवारी को ड्रग डीलरों के साथ कथित अवैध साठगांठ के आरोप में सोमवार को गिरफ्तार किया था. दो भाइयों में से एक रामकुमार तिवारी दक्षिण मुंबई के अपकमिंग केम्प्स कॉर्नर इलाके में मुच्छड़ पान वाला के नाम से फेमस पान की दुकान चलाते हैं. रामकुमार तिवारी को सोमवार के दिन नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने पूछताछ के लिए बुलाया था. फिर सोमवार को ही उनकी गिरफ्तारी का वारंट भी जारी किया गया था. दरअसल, एनसीबी ने एक बड़े मारिजुआना की तस्करी करने वाले रैकेट का भंडाफोड़ किया था. जिसमें मुच्छड़ पानवाले का नाम सामने आया था. मारिजुआना सप्लाई केस में एक ब्रिटिश नागरिक और बांद्रा की दो महिलाओं को भी गिरफ्तार किया गया था. मुच्छड़ पानवाला दक्षिण मुंबई के आलीशान केम्प्स कॉर्नर इलाके में रहने वाले बॉलीवुड सितारों, व्यापारियों और उद्योगपतियों को पान परोसता है. बताया जाता है कि रामकुमार तिवारी 1977 में मुंबई आए और पान वेंडिंग के कारोबार में अपने पिता की मदद करने लगे थे. तब से उनके ग्राहक बढ़ गए और स्थानीय लोगों के बीच उनकी दुकान मशहूर हो गई. यहां तक कि पर्यटक भी उनकी पान की दुकान पर भी जाते हैं.
Post a comment