लंदन
ब्रिटेन की एक अदालत ने विकीलीक्स संस्थापक जूलियन असांजे को जासूसी के आरोपों में प्रत्यर्पित करने का अमेरिकी अनुरोध ठुकरा दिया है। असांजे पर एक दशक पहले अमेरिकी सेना के गोपनीय दस्तावेज प्रकाशित करने को लेकर जासूसी का आरोप है। जिला न्यायाधीश वनैसा बाराइस्टर लंदन स्थित 'सेंट्रल क्रिमिनल कोर्ट' में अपना फैसला सुनाया। इस मामले पर तीन हफ्ते से सुनवाई चल रही थी। जस्टिस वनैसा ने कहा है कि अंसाजे का प्रत्यर्पण उनकी मानसिक हालत के लिए सही नहीं होगाा। उन्होंने यहां तक कहा कि अगर असांजे को अमेरिका भेजा गया तो वह आत्महत्या भी कर सकते हैं। अमेरिकी अभियोजकों ने असांजे पर जासूसी के 17 आरोप लगाए हैं, जबकि एक आरोप कंप्यूटर के दुरुपयोग का भी है। इन आरोपों में अधिकतम सजा 175 साल कैद है।
Post a comment