नई दिल्ली
अडयार कैंसर संस्थान की अध्यक्ष डॉक्टर वी. शांता का मंगलवार सुबह चेन्नई में निधन हो गया। सोमवार रात को लगभग नौ बजे सीने में दर्द की शिकायत के बाद डॉ. शांता को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया। कैंसर इंस्टीट्यूट के सूत्रों ने कहा कि मंगलवार तड़के 3.55 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने डॉक्टर वी. शांता के निधन पर शोक जताया और कहा कि उन्हें कैंसर के मरीजों को उच्च कोटि का इलाज सुनिश्चित करने के प्रयासों के लिए याद किया जाएगा।
Post a comment