मुंबई
अपराध शाखा ने जंगली जानवरों के खाल की तस्करी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने चीता की खाल और भालू का नाखून बरामद किया है। आरोपी इसे राजस्थान से मुंबई बेचने के इरादे से लाये थे, लेकिन पुलिस ने इन्हें दबोच लिया। अपराध शाखा यूनिट छह के सीनियर इंस्पेक्टर को जानकारी मिली थी कि भांडुप पंपिंग स्टेशन बस स्टॉप, गोरेगांव लिंक रोड और नाहुर इलाके में कुछ जंगली जानवरों की खाल बेचने के लिए ले आए रहे हैं।
उसी आधार पर पुलिस में तीनों जगहों पर जाल बिछाया और जैसे ही आरोपी वहां पर पहुंचे उन्हें दबोच लिया गया। आरोपियों की जांच करने पर उनके पास से चिता की खाल और भालू का नाख़ून मिला। जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों के नाम मो नाजिर अब्दुलरहमान शेख (48) और शकील रफीक अंसारी (41) है। जांच में पता चला है कि आरोपी चिता की खाल और भालू का नाखून राजस्थान में अपने तीसरे साथी की मदद से खरीदा था। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले की जांच में जुट गई है।
Post a comment