अमिताभ बच्चन की एक फिल्म ‘शू बाइट’ बरसों से अटकी पड़ी है। लेकिन अब इसको लेकर एक नई जानकारी सामने आई है। सूत्रों की मानें तो यह िफल्म ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज हो सकती है। दरअसल, कुछ लोगों का कहना है िक यह अमिताभ के कैरियर की बेहतरीन फिल्मों में से एक है। उनका अभिनय इस फिल्म में शानदार है। खुद अमिताभ इस फिल्म को लेकर ट्वीटर पर कई बार बात कह चुके हैं। अमिताभ के फैंस के लिए खुशखबर हो सकती है कि यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो सकती है। इस दिशा में कोशिश की जा रही है। गौरतलब है कि अमिताभ की फिल्म ‘गुलाबो सिताबो’ को भी सीधे ओटीटी पर दिखाया गया था।
शू बाइट का निर्देशन शुजीत सरकार ने किया है।
Post a comment