नई दिल्ली
सोमवार को सोने के रेट्स में गिरावट देखने को मिली है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोमवार की सुबह सोना फरवरी की फ्यूचर ट्रेड 40 रुपये की गिरावट के साथ 48,685.00 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहा था। वहीं, इसके उलट चांदी में तेजी देखने को मिली है। मार्च का फ्यूचर ट्रेड 260.00 रुपये की तेजी के साथ 65,024.00 रुपये के लेवल पर था। इसके अलावा इंटरनेशनल मार्केट की बात करें तो यहां गोल्ड के रेट्स में तेजी देखने को मिल रही है। सोमवार को अमेरिका में सोने का कारोबार 1.61 डॉलर की तेजी के साथ 1,828.99 डॉलर प्रति औंस के रेट पर हो रहा है। इसके अलावा चांदी की बात करें तो यह करीब 0.11 डॉलर की बढ़त के साथ 24.86 डॉलर के लेवल पर नजर आ रही थी। गोल्ड में पिछले सालों की तर्ज पर 2021 के दौरान भी बढ़ोतरी दर्ज होने का अनुमान है। माना जा रहा है कि इस साल गोल्ड 60,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर को पार कर सकता है। दूसरे शब्दों में कहें तो 50,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर सोने में निवेश करना आपके लिए फायदे का सौदा साबित हो सकता है।
विशेषज्ञों का कहना है कि 2020 में कोरोना संकट के कारण बने अनिश्चित आर्थिक माहौल के कारण लोगों ने गोल्ड में जमकर निवेश किया और इसकी कीमतों में जबरदस्त उछाल दर्ज किया गया. हालांकि, कोरोना वैक्सीन के आने से अब आर्थिक गतिविधियां बढ़ने पर सोने की कीमतों में कमी भी दर्ज की जा सकती है.
Post a comment