नवगछिया (भागलपुर)
बिहार में भागलपुर पुलिस ने बीते दिनों कपड़ा व्यवसायी के घर हुई डकैती कांड को सुलझाने का दावा किया है। नवगछिया पुलिस की एसआईटी ने बिहपुर प्रखंड के झंडापुर बाजार में कपड़ा व्यवसायी विनोद जैन के घर से डकैती में लूटे गये 20 लाख रुपये में से 15 लाख नगद और गहने बरामदगी करते हुए लूट की घटना को अंजाम देने वाले पांचों अपराधियों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। भागलपुर रेंज के डीआईजी सुजीत कुमार ने प्रेस वार्ता में बताया कि घटना के तुरंत बाद नवगछिया एसपी सरोज कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एसडीपीओ दिलीप कुमार के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया था। टीम ने व्यवसायी से घटना की जानकारी लेकर वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान शुरू किया। डकैतों का पता चलने के बाद एक अपराधी की गिरफ्तारी हुई और उसकी निशानदेही पर घटना में शामिल सभी अपराधी औलियाबाद के सुपर कुमार, नंद कुमार, आदित्य कुमार, रविन्द्र कुमार और मिल्टन कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके पास से लूटे गए 15 लाख पांच हजार एक सौ 50 रुपये, सोना-चांदी के जेवरात, चांदी का सिक्का, बर्तन, भगवान की मूर्ति और आसन, कलाई घड़ी, मोती का माला, कौड़ी, पोटली सहित अपराधियों के चार मोबाइल पुलिस ने बरामद किया। पुलिस ने गिरफ्तार अपराधी के पास से दो देसी कट्टा भी बरामद किया है। डीआईजी ने बताया कि एसआईटी ने सबसे पहले घटना में शामिल संदिग्ध पूर्व के हिस्ट्रीशीटर को हिरासत में लेकर पूछताछ की। इस क्रम में लूटकांड में उसने अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली और घटना में शामिल अन्य अपराधियों की जानकारी दी। उसके बताए ठिकाने पर छापेमारी के दौरान लूटे गये सामान और पैसा विभिन्न स्थानों से बरामद किया गया और अपराधियों की गिरफ्तारी की गई। अवैध हथियार एवं कारतूस अपराधी मिल्टन और आदित्य के पास झंडापुर से बरामद किया। हथियार और कारतूस के संबंध में अलग से झंडापुर ओपी में प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है। सभी अपराधियों को स्पीडी ट्रायल के तहत सजा दिलायी जायेगी। डीआईजी ने कहा कि एसआईटी के सभी सदस्यों ने अपने कर्तव्यों का बेहतर ढंग से निर्वहन किया है। टीम ने अच्छा काम किया है। एसआईटी के सभी सदस्यों को नकद के अलावा प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया जाएगा। एसआईटी में इंस्पेक्टर अमर विश्वास, झंडापुर ओपी अध्यक्ष हरिशंकर कश्यप, भवानीपुर थानाध्यक्ष नीरज कुमार, खरीक थानाध्यक्ष पंकज कुमार
शामिल थे।
Post a comment