वाराणसी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेश के पांच जिलों में शामिल वाराणसी से पिंडरा ब्लाक के रामनगर गजेंद्रा गांव की रहने वाली कमला देवी से भी बातचीत। उन्होंने बातचीत में पीएम ग्रामीण आवास सहित अन्य योजनाओं की जानकारी ली। कमला देवी से बातचीत में प्रधानमंत्री ने सबसे पहले कहा कि मुझे काशी आने में काफी दिन हो गया है, क्या आप लोग मुझे याद करते हैं कि नहीं? फिर उन्होंने पूछा कि आपको आवास मिल रहा है, तो क्या आप खुश है? इसके उत्तर में कमला देवी ने कहा कि हां सर जी मैं बहुत खुश हूं। पीएम ने कहा क्या मुझे आप आशीर्वाद देंगे? कमला देवी ने कहा कि आप गरीबों की सेवा कर रहे हैं इससे बड़ा आशीर्वाद और क्या हो सकता है। पीएम ने प्रदेश के पांच लाभार्थियों में चौथे नंबर पर कमला देवी से बातचीत की। संवाद के दौरान पीएम ने पूछा कि क्या आपने यह कभी सोचा था कि आप घर की मालकिन बन जाएंगी? कमला ने कहा कि नहीं, कभी नहीं आपकी कृपा से घर बन गया है। प्रधानमंत्री ने कहा यह मेरी कृपा नहीं बल्कि आपकी तपस्या है। प्रधानमंत्री ने पूछा कि आप वहां क्या काम करती हैं? कमला ने बताया कि वह स्वयं सहायता समूह की मदद से बकरी पालन कर रही हैं। प्रधानमंत्री ने फिर पूछा कि वहां चल रहे स्वयं सहायता समूह का आपने कभी कार्य किया है? कमला देवी ने बताया कि ₹20000 लेकर हम अपना काम कर रहे हैं। फिर पीएम ने पूछा कि वहां पर कितने महिलाएं काम कर रही हैं? कमला ने 12 महिलाओं के बारे में जानकारी दी। प्रधानमंत्री ने जानना चाहा कि क्या आप सभी योजनाओं का लाभ ले रही हैं? जिस पर कमला ने सहमति जताई। अंत में प्रधानमंत्री ने कमला को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप लोगों का आशीर्वाद बना रहे ताकि हम और ज्यादा काम कर सकें। कमला देवी के मड़ई के सामने ही प्रधानमंत्री से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जोड़ने के लिए सेटअप बनाया गया था। कार्यक्रम के दौरान डीएम, सीडीओ, पीडी, एसडीएम, तहसीलदार, बीडीओ व एडीओ पंचायत समेत अनेक अधिकारी व भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात रहे।
Post a comment