आरोप बेहद गंभीर, जल्द ही पार्टी करेगी कोई फैसला
मुंबइ
बलात्कार के आरोप और विवाहेतर संबंधों की आत्म-स्वीकार्यता के बाद सामाजिक न्याय मंत्री धनंजय मुंडे पर इस्तीफे का दवाब बढ़ता जा रहा है। इस मसले पर राकांपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार ने कहा कि धनंजय मुंडे पर लगे आरोप गंभीर हैं और पार्टी उनके बारे में जल्द ही कोई फैसला लेगी।
राजनीति में उठा बवंडर
मुंडे प्रकरण से पिछले दो दिनों से राज्य की राजनीति में बवंडर उठ खड़ा हुआ है। इस मामले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए राकांपा के प्रमुख शरद पवार ने कहा कि एक पार्टी के रूप में पार्टी को धनंजय मुंडे के आरोपों पर गंभीरता से विचार करना होगा। कोर्ट और पुलिस जो कार्रवाई करनी होगी, करेगी, लेकिन धनंजय मुंडे के बारे में पार्टी जल्द ही कोई फैसला लेगी। हालांकि उन्होंने मंत्री नवाब मलिक का पक्ष लेते हुए कहा कि उन पर कोई व्यक्तिगत आरोप नहीं है। उनके रिश्तेदार पर आरोप लगे हैं।
पवार से मिलकर दी सफाई
पवार ने कहा कि धनंजय मुंडे ने उसने बुधवार को खुद मुलाकात की थी। उन्होंने इस मुलाकात में उन पर लगे आरोपों को लेकर सविस्तार जानकारी दी थी। उनके अनुसार उनके कुछ लोगों से घनिष्ठ संबंध थे। इसके बार कुछ शिकायतें आईं। इस बारे में जांच शुरू है। इस प्रकरण में धनंजय मुंडे पर व्यक्तित हमले हो सकते हैं, इसका उन्हें आभास था।
नैतिकता के आधार पर मुंडे को देना चाहिए इस्तीफा : दरेकर
राज्य के सामाजिक न्यायमंत्री और राकांपा के वरिष्ठ नेता धनंजय मुंडे पर एक महिला द्वारा लगाए गए गंभीर आरोप को लेकर राज्य की गरमाई राजनीती के बीच विधानपरिषद में विपक्ष नेता प्रवीण दरेकर ने कहा कि मुंडे पर लगे आरोप बेहद गंभीर है जिसे देखते हुए उन्हें नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए। राकांपा पर तंज कसते हुए दरेकर ने कहा कि एक तरह जहाँ राकांपा के प्रमुख शरद पवार ने खुद मामले को गंभीर बता रहे हैवही दूसरी तरफ पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष जयंत पाटिल मुंडे का समर्थन करते हुए मामले को लेकर कोई निर्णय नहीं हुआ है।
Post a comment