क्रांतिज्योति सावित्रीबाई फुले की जयंती पर भिवंडी मनपा में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर महापौर प्रतिभा विलास पाटिल ने उनकी प्रतिमा पर पुष्पहार अर्पित कर उनका अभिवादन किया। इसके साथ कोरोना काल के दौरान घर-घर जाकर निरीक्षण करने वाले माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों और महाराष्ट्र राज्य शिक्षा क्रांति संघ की पहली वर्षगांठ पर महापौर ने कोरोना योद्धाओं को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर सिटी इंजीनियर लक्ष्मण गायकवाड़, डिप्टी इंजीनियर संदीप सोमानी, असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन नितिन पाटिल, लाइसेंसिंग विभाग के प्रमुख ईश्वर अडेप, जनसंपर्क अधिकारी मिलिंद पलसुले, जल आपूर्ति विभाग के कार्यालय अधीक्षक मनोहर लोकरे, तुषार भालेकर, कालूराम पोकला आदि उपस्थित थे।
Post a comment