मुख्यमंत्री येदियुरप्पा ने किया स्वागत
बंगलुरु
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज यानी शनिवार को दो दिवसीय कर्नाटक दौरे पर पहुंचे। बंगलुरु हवाई अड्डे पर पहुंचकर कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने शाह का स्वागत किया। अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान अमित शाह बेलगावी जिले में एक रैली को संबोधित करेंगे। साथ ही कई परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। इस दौरे पर अमित शाह कर्नाटक के शिमोगा जिले में रैपिड एक्शन फोर्स की एक नई बटालियन परिसर की आधारशिला रखेंगे। शाह अपने कर्नाटक दौर पर मंत्रिमंडल विस्तार से नाराज विधायकों को भी मनाने का काम करेंगे।
शिमोगा में रैपिड एक्शन फोर्स के सेंटर का भूमिपूजन
केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने कर्नाटक के शिमोगा में भद्रावती रैपिड एक्शन फोर्स सेंटर का भूमिपूजन भी किया। इस मौके पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा भी मौजूद थे। बल के 97वें बटालियन के मुख्यालय के लिए कर्नाटक सरकार ने 50.29 एकड़ जमीन आवंटित की है।
उनका दूसरा कार्यक्रम बंगलुरु में निर्धारित है, जहां वह इमरजेंसी रेस्पॉन्स सपोर्ट सिस्टम को हरी झंडी दिखाएंगे। बंगलुरु में ही वह पुलिस गृह योजना का उद्घाटन करेंगे। इसी तरह अमित शाह रविवार को भी कर्नाटक में ही रहेंगे। वह बेलगावी जिले में एक एथेनॉल प्रोजेक्ट का उद्घाटन करेंगे। बेलगावी में ही वह एक अस्पताल का भी उद्घाटन करेंगे। इसके बाद बेलगावी में दोपहर बाद तीन बजे एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा भी साथ रहेंगे। इससे पहले गृह मंत्री अमित शाह ने हैदराबाद निकाय चुनाव प्रचार के लिए दक्षिण भारत का दौरा किया था। बहरहाल, अमित शाह का कर्नाटक दौरा ऐसे समय हो रहा है, जब राज्य में बीएस येदियुरप्पा सरकार के कैबिनेट विस्तार को लेकर विवाद चल रहा है। मंत्रिमंडल विस्तार के खिलाफ कई विधायक बगावती तेवर अपना चुके हैं।
पार्टी बैठक में रूठों को मनाएंगे
कर्नाटक में येदियुरप्पा सरकार के मंत्रिमंडल के विस्तार का विरोध खुद की पार्टी के ही विधायक कर रहे हैं। इन विधायकों का आरोप है कि जो भी पैसे देता है या ब्लैकमेल करता है उसे कैबिनेट में जगह मिल जाती है। विधायक रेणुकाचार्य तो इसकी शिकायत लेकर दिल्ली तक पहुंच गए। वह कर्नाटक के मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव भी हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, अमित शाह कर्नाटक में भाजपा की कोर कमेटी के साथ बैठक करेंगे।
Post a comment